ग्राम विकास अधिकारी घनाराम केपूरा पहुंचकर गाटा संख्या 517 की जांच किये, समतलीकरण के नाम पर प्रधान और सचिव की शिकायत मिलने पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी जांच करने
संवाददाता रमेश यादव
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत मोहरब ग्राम सभा में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा घनाराम का पूरा गांव निवासी गुलाब चौरसिया का गाटा संख्या 517 उक्त जमीन गुलाब चौरसिया की भूमिहारी जमीन है ग्राम प्रधान द्वारा इस जमीन को समतलीकरण 06/5/ 2023 से 16/7/2023 तक समतलीकरण प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दिखाया गया।
आपको बता दे की इस कार्य की पेमेंट भी हो चुकी है जबकि उस जमीन पर लगभग अप्रैल माह में ही लौकी और कोहड़ा की खेती की गई है और इस समय उसमें से सब्जी लौकी और कोहड़ा निकलना भी शुरू हो गया है प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा फर्जी तरीके से समतलीकरण के नाम पर सरकार को लूटने का कार्य कर रहे हैं।
समाचार पत्र के माध्यम से जब इस मामले की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर को मिली तो तत्काल ग्राम विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर और ग्राम विकास अधिकारी कौड़िहार मौके पर पहुंचकर पूछताछ किये पूछताछ में पता चला कि इसमें कोई भी समतलीकरण का कार्य नहीं हुआ है और जब प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव समतली करण दिखा रहे हैं उससे पहले इसमें सब्जी की फसल बोई गई थी ग्राम विकास अधिकारी महोदय मौके पर गाटा संख्या 517 जिस पर सब्जी की बुवाई हुई है उसकी फोटोग्राफ लिए और चले गए इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लिखित या मौखिक क्या कार्यवाही की गई इसकी जानकारी नहीं हुई है।
जबकि इस जमीन पर पठान के पुरा निवासी मो0 जाबिद खान पुत्र स्व0 जाहिद खान लगभग 15 वर्षों से पटाऊ लेते हैं और गुलाब चौरसिया के खाते में प्रतिवर्ष पैसा भेजते हैं गुलाब चौरसिया दिल्ली में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और प्रतिवर्ष उनके खाते में 25000 रुपया भेजते है ₹10000 रुपया बीघा पटाऊ लिए हैं ढाई बीघा जमीन का ₹25000 प्रतिवर्ष गुलाब चौरसिया के खाते में ट्रांसफर करते हैं इस जमीन का रकबा लगभग ढाई बीघा का है।
बातचीत में मोहम्मद जाबिद खान ने बताया कि इस जमीन में अप्रैल माह में हम लोग सब्जी की बुवाई किए और इसका समतलीकरण मई से जुलाई के बीच प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव दिखाकर 144900 रुपया मनरेगा से निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा का विकास ना करके सरकारी पैसा लूटने का कार्य कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें पिता पुत्र पर कुल्हाड़ी लाठियों से हमला