Home » ताजा खबरें » कौड़िहार चौराहे की सड़के बनी ताल तलैया

कौड़िहार चौराहे की सड़के बनी ताल तलैया

कौड़िहार चौराहे की सड़के बनी ताल तलैया

संवाददाता /उमेश चंद्र साहू

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक के अंतर्गत कौड़िहार चौराहे की सड़क पर पानी भर जाने के कारण आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है ।सड़क पर पानी भर जाने के कारण ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क नहीं जैसे कोई ताल देखने में लगता है। कौड़िहार में पानी निकासी न होने के कारण सड़के बज बजा रही हैं।

इस सड़क पर जब वाहन गुजरते हैं तो पानी उछलकर अगल-बगल की दुकानों एवं आने जाने वाले लोगों के ऊपर पड़ता है। जिससे उनका सारा सामान खराब हो जाता है।
लखनऊ रोड होने के कारण इसी रोड से vip लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। उसके बाद भी किसी की नजर कौड़िहार की दुर्दशा पर नहीं पड़ती। और वहां के रहने वाले लोगों को घुट घुट जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है ।

यह भी पढ़ेंकाशी आएंगे सीएम योगी, आज से शहर में केंद्रीय व प्रदेश के मंत्रियों का जमावड़ा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

18:11