प्रयागराज में आधीरात चली तबादला एक्सप्रेस, आठ थानेदार बदले गए; पांच हुए लाइन हाजिर
प्रयागराज: कमिश्नरेट गठित होने के बाद प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बड़ी संख्या में थाना प्रभारियो का फेरबदल किया है। कई थानों में प्रभारी पद पर नई तैनाती करने के अलावा पांच थानेदारों को पैदल करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
गुरुवार रात जारी आदेश के तहत, फूलपुर से यशपाल सिंह को थाना प्रभारी नैनी, खुल्दाबाद थाने के अतिरिक्त निरीक्षक दीनदयाल सिंह को थाना प्रभारी फूलपुर, पुलिस आयुक्त के वाचक अमरनाथ राय को थाना प्रभारी करेली, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर कार्यालय के इंस्पेक्टर संजय संधू को थाना प्रभारी मांडा, पूरामुफ्ती थाने से उपेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष झूंसी, उपनिरीक्षक अजीत सिंह को शिवकुटी से थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती, उपनिरीक्षक संजय गुप्ता को एसआरएन चौकी से थानाध्यक्ष शिवकुटी, उपनिरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को चौकी नीवां से थानाध्यक्ष जार्जटाउन के पद पर भेजा गया है।
इसके साथ ही थाना प्रभारी नैनी वीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी करेली रामाश्रय यादव, थाना प्रभारी कीडगंज राममूर्ति यादव, थाना प्रभारी मांडा अरविंद गौतम, थाना प्रभारी झूंसी वैभव सिंह, थानाध्यक्ष जार्जटाउन धीरेंद्र सिंह और कौंधियारा थाने के उपनिरीक्षक रवि शर्मा को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
यह भी देखें दरोगा जी! चिट्ठियां चोरी हो गईं, डाकिया का बैग सहित साइकिल लेकर भागा चोर