Home » खेल » छात्रों के लिए खेलों का मिनी महाकुंभ शुरू,

छात्रों के लिए खेलों का मिनी महाकुंभ शुरू,

1700 से अधिक छात्रों के लिए खेलों का मिनी महाकुंभ शुरू, ये खेलों में हैं शामिल

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में पीएम मोदी के खेलो इंडिया मुहिम के तहत दो दिवसीय खेल मिनी महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. फाफामऊ इलाके में स्थित गुरुकुल मांटेसरी स्कूल शांतिपुरम में आयोजित हो रहे खेलों के मिनी महाकुंभ का शुभारंभ एडीजी जोन प्रयागराज भानु भाष्कर ने किया. उद्घाटन के मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर योग का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रयागराज रीजनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मंडल के चार जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर और कौशांबी के करीब 1700 छात्र-छात्राएं शिरकत कर रहे हैं. नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन यानि एनएसपीओ के अंतर्गत स्टेयर्स फाउंडेशन प्रयागराज खेलों के इस मिनी महाकुंभ का आयोजन कर रहा है. इस चैंपियनशिप के अंतर्गत 11 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है. इसमें खो खो,कबड्डी,चेस, राइफल शूटिंग,बाक्सिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, योगा , रोप स्किपिंग, कराटे की प्रतियोगिताएं शामिल हैं.

सभी आयु के बच्चे ले रहे हिस्सा

खेलों में चार आयु वर्ग अंडर 7, अंडर 11, अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं. इन खेलों का आयोजन भारत सरकार की लोकप्रिय थीम स्पोर्ट फॉर एक्सीलेंस और स्टेयर्स फाउंडेशन का प्रोग्राम एक भारत एक लक्ष्य की सोच को आगे बढ़ाते हुए किया जा रहा है. स्टेयर्स फाउंडेशन में रीजनल स्टेयर्स स्पोर्ट चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कई मायनों में खास है।

क्योंकि यहां पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्टेट लेवल और उसके बाद नेशनल स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

सम्मान समारोह रविवार के दिन

चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रविवार को समापन के मौके पर पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जाएगा। गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल के चेयरमैन कृपा शंकर सिंह के मुताबिक बच्चों में अकादमिक के साथ खेलकूद की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. उनके मुताबिक उनके स्कूल के बच्चों ने स्टेट लेवल तक की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है. लेकिन ऐसी प्रतियोगिताओं से निखरने वाली प्रतिभाएं निश्चित तौर पर देश का नाम रोशन करेंगी।

रिपोर्टर विमल मिश्रा प्रयागराज

इसे भी पढ़ें टहरौली किला में 250 किलोवाट के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News