Home » शिक्षा » भारतीय मानक ब्यूरो की प्रतियोगिता छात्राओं ने मारी बाजी

भारतीय मानक ब्यूरो की प्रतियोगिता छात्राओं ने मारी बाजी

भारतीय मानक ब्यूरो की प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सैनी की निशा रानी एवं स्वाति ने मारी बाजी

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना– राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सैनी मेरठ में भारतीय मानक ब्यूरो की स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 46 छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 दर्पण सिंह तथा बीआईएस के अधिकारी प्रियांशु तथा संजय कुमार निमेष, संगीता रानी, मोहिनी सिंघल, पूजा तेवतिया ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में कु0 निशा रानी, कु0 स्वाति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, चांदनी व सारिका दूसरे स्थान पर रही, रिया व सिमरन तीसरे स्थान पर रही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹1000 तथा दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को रुपए 750 तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा ₹500 पुरस्कार राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किए गए प्रधानाचार्या डॉ0 दर्पण सिंह ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत एवं सम्मान किया छात्राओं ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित कर एक नए कार्य की शुभारंभ हुआ है जिसमें आज हमने अपने जीवन में प्रयोग होने वाली प्रत्येक चीज को बहुत ही गहराई से समझा है भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा छात्राओं को नकली चीज़ पकड़ने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया तथा बीआईएस के द्वारा तैयार मूवी को भी प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया बीआईएस के अधिकारी प्रियांशु ने बताया की छात्राओं में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा अपने घर में प्रयोग होने वाली प्रत्येक इसी मार्क का वस्तुओं का ऐप के द्वारा छात्राएं स्वयं असली या नकली होने की जानकारी प्राप्त कर अपने परिवार के सदस्यों को देगी भारतीय मानक ब्यूरो का छात्राओं को प्रेरित करने का मूल उद्देश्य यही है कि घर-घर तक जागरूकता उत्पन्न हो।

इसे भी पढ़ें कंपोजिट विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News