मंत्री अनुप्रिया पटेल भदोही जिले में ,रविवार देर शाम पहुंचेंगी भदोही
भदोही जिले के प्रभारी प्रोटोकॉल अधिकारी के द्वारा जिले में श्रीमती अनुप्रिया पटेल माननीय राज्य मंत्री केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग भारत सरकार के भ्रमण का कार्यक्रम जारी किया गया है ,जिला प्रोटोकॉल अधिकारी के द्वारा जारी की गई समय सारणी के अनुसार मनानिया मंत्री जी कार के द्वारा 4:20 पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भदोही के लिए प्रस्थान करेंगी, 5:10 पर भदोही जिले के ग्राम कंसारायपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास *स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल ब्लड सेंटर* का उद्घाटन करने का कार्यक्रम निर्धारित है ।जहां करीब आधा घंटा रहने के बाद पुनः 5:30 पर माननिया मंत्री जी वहां से ग्राम जयसिंहपुर देवरिया रोड जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगी ,जहां 6:50 तक का कार्यक्रम निश्चित है।माननीय मंत्री जी 8 बजकर 50 मिनट पर जौनपुर से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के लिए बनारस को अपने कार के द्वारा प्रस्थान द्वारा प्रस्थान करेंगी ।
प्रभारी प्रोटोकॉल अधिकारी जनपद भदोही के द्वारा इस कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा जिले के समस्त अधिकारी, पुलिस फोर्स, चिकित्सा अधिकारी, सीमा के सभी थाना,जिला सूचना अधिकारी ,भदोही जिले के सांसद एवं विधायकगण , उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ,अन्य समस्त जिले के अधिकारियों के लिए इस आशय का पत्र जारी करते हुए सूचना को प्रसारित किया है।।
रिपोर्टर जितेन्द्र पाण्डेय
कोनियावासियों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात