Download Our App

Follow us

Home » पर्यावरण » एटा: सैनिक पड़ाव बना कूड़े घर

एटा: सैनिक पड़ाव बना कूड़े घर

जनपद एटा के प्रेम नगर चौराहा पर सैनिक पड़ाव के गेट पर कूड़े का लगा अम्बार।

जनपद एटा उत्तर प्रदेश

मोदी सरकार की नीति स्वस्थ भारत अभियान की उड़ रही है जमकर धज्जियाँ।

सरकार की नीति स्वस्थ भारत अभियान की धज्जियाँ एटा की नगर पालिका के ही कर्मचारीयों द्वारा उड़ायी जा रही है।

कर्मचारी कूड़े को जल्दबाजी में शहर से बाहर फेकने की बजाये कूड़े को डालते है शहरों के अंदर ख़ाली जगहों पर।

लोगों के द्वारा बार बार नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद से शिकायत करने पर भी नहीं उठाया गया कूड़ा।

कूडा पड़े रहने से आने जाने वाले व आस पास के दुकान वालों को होती है बहुत परेशानी।

कूड़ा गाड़ी वाले सफाई कर्मी गेट पर ही डाल देते हैं मरे हुए जानवर जिससे फैलती है बीमारियां।

लोग बदबू के कारण नहीं कर पा रहे ही काम घरों में बदबू से बच्चे परेशान घरों के बच्चे पढ़ रहे हैं बीमार।

नगर पालिका परिषद नही दे रही है ध्यान आमजनमानस परेशान।

संवाददाता विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें दीवाल में सेंधकर जेवर नगदी अनाज उठा ले गए चोर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News