करेंट की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, सरल पहल न्यूज़ के भिन्न अंग कहे जाने वाले हम सबके बीच नहीं रहे।
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना अंतर्गत जूड़ापुर बिहर गांव निवासी स्व0 राम पूजन पटेल उर्फ स्नेही जी आज सुबह लगभग 10:00 बजे करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आपको बताते चलें सुबह 10:00 बजे के करीब करंट की चपेट में स्व0 राम पूजन स्नेही आए और लगभग घंटो उनके पास कोई नहीं था 1 घंटे के बाद उनका छोटा लड़का घर आया और इनको देखा कि करंट की चपेट में आ गए हैं तो ग्रामीणों की मदद से पहले खंभे से केबल को काटकर उसके बाद इनको बाहर लाया गया बाहर लाने पर लोगों द्वारा बताया गया कि अब इस दुनिया में नहीं रहे।
ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष होलागढ़ को सूचित किया गया सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष होलागढ़ अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया पोस्टमार्टम से उनकी लाश कल लगभग 2:00 बजे उनके निवास स्थान जुड़ापुर बिहर आएगी उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए श्रृंगवेरपुर के लिए रवाना होगी।
इसे भी पढ़ें सावन के अंतिम सोमवार को गंगा आरती का हुआ आयोजन