पूर्व चेयरमैन व समाजवादी पार्टी के कार्य वाहक हुए गिरफ्तार
प्रयागराज धूमनगंज उनके आवास से भोर में उनको पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता /संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ कुंडा के पूर्व चेयरमैन कुंडा व कार्यवाहक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज आपराधिक मामले में पूर्व चेयरमैन व कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष समाजवादी पार्टी के गुलसन यादव को उनके प्रयागराज धूमनगंज स्थित अवास से आज भोर में सुबह पुलिस ने गिफ्तार कर लिया।
जहाँ कड़ी सुरक्षा के बीच कुंडा समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ पर क्षेत्राधिकार कुंडा अजीत सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके समर्थक कुंडा पहुँचने लगे लेकिन पुलिस की सक्रियता से मेडिकल के बाद गुलशन यादव को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ भेज दिया गया आपको बता दे कि चुनाव प्रचार के दौरान अपराध संख्या75/22धारा452, 380,427,506 विजय प्रताप सिंह निवासी पहाड़पुर बनोहि सहिबपुर ने अभियोग पंजीकृत कराया था।
30 अगस्त का राशिफल रक्षाबंधन के त्योहार पर किन राशियोको लाभ और हानि और जाने