Home » खेल » मण्डल स्तर कुश्ती के लिये चयनित हुये 8 बच्चे

मण्डल स्तर कुश्ती के लिये चयनित हुये 8 बच्चे

मण्डल स्तर कुश्ती के लिये चयनित हुये धर्मा देवी इण्टर कॉलेज के सर्वाधिक 8 बच्चे

 

 

विद्यालय आगमन पर प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी व अन्य शिक्षकों ने माल्यार्पण एवम् मेडल पहनाकर चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

संवाददाता/संजीत मिश्रा

कौशाम्बी श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा कौशाम्बी में जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।

जनपद स्तरीय आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार के 8 बच्चे मंडल स्तर की कुश्ती के लिए चयनित हुए विजेता सभी 0 2 सितम्बर को प्रयागराज में आयोजित होने वाली मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि के पश्चात विद्यालय आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी व अन्य शिक्षकों ने माल्यार्पण एवम् मेडल पहनाकर चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय के कुश्ती के कोच निर्भय सिंह को प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण एवम् अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर रामशंकर सिंह,आदित्य द्विवेदी,बलवन्त कुमार,पुनीत अग्रहरि,धनवंतरि कुमार आदि शिक्षक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें ठेकेदार की तानाशाही से लहूलुहान हो रहे राहगीर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS