Home » राजनीति » विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा। बीजेपी की कौन कौनसी पोल खोल दी?

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा। बीजेपी की कौन कौनसी पोल खोल दी?

म. प्र. के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से विधायक ने दिया इस्तीफा। बीजेपी और सिंधिया पर लगाए घनघोर आरोप। अधिकारी मांगते हैं नेग और कौन कौनसी पोल खोल दी?

मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन राजनीति में उठा पटक काफी जोरो पर है बीजेपी को कई बड़े झटके लगे हैं कई कट्टावर नेता बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे चुके है। वही कई नेता बीजेपी में होने के बावजूद भी नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी ने 39 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्यासी घोषित कर दिए हैं लेकिन जिखो टिकिट मिलो सो वह खुश हो गया जिसका टिकिट कटा तो वह काफी नाराज हो गया और विरोध प्रदर्शन भी हुए।

इसी बीच एक खबर शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा से आ रही है जिससे पूरे मध्य प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया है शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी के ऊपर कई बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि अधिकारी और मंत्री हर काम में कमीशन लेते हैं और सिंधिया पर भी कई बड़े आरोप लगाए हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी होने लगी और उनका शोषण हो रहा है कई बड़े आरोप लगाते हुए वीरेंद्र रघुवंशी ने इस्तीफा दे दिया है। 

अब आशंका जताई जा रही है कि वह कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते है हालाकि उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें 1 सितंबर का राशिफल सभी राशियों के लिए है महत्वपूर्ण दिन है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।