Home » सूचना » डीएम ने निषादराज पार्क का किया दौरा

डीएम ने निषादराज पार्क का किया दौरा

अचानक निषादराज पार्क के दौरे से एडीएम और एसडीएम ने रामघाट का दौरा किए ब्लॉक परिसर में मची खलबली

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंग्वेरपुर धाम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा अक्टूबर मे संभावित है। इसके पूर्व श्रृंग्वेरपुरधाम मे निषादराज पार्क का दौरा डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने किया वही श्रीरामघाट पर एडीएम और एसडीएम सोरांव ने निरीक्षण किया श्रृंग्वेरपुरधाम के राजघाट के पूर्व दिशा मे निर्मित 51 फिट ऊँची राम केवट मिलन प्रतिमा के साथ निषादराज पार्क का निरीक्षण करते हुए डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने कड़े निर्देश दिए है।

डीएम ने एक से डेढ़ महीने मे निषादराज पार्क का सौंदर्करण एवं अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। इसके साथ डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री का श्रृंग्वेरपुर धाम दौरा होने वाला है जिसकी योजनाएं तैयार की गई है इसके साथ मुख्यमंत्री के पहुंचने से पूर्व सभी तैयारियो का जायजा डीएम ने लिया दोपहर करीब 2 बजे जब डीएम का काफिला श्रृंग्वेरपुरधाम पहुंचा तो ब्लॉक प्रशासन भी हिल उठा श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने डीएम प्रयागराज, एडीएम और एसडीएम सोरांव को श्रृंग्वेरपुरधाम मे हो रहे विकास कार्यों और समस्यायों से अवगत कराया।

एडीएम और एसडीएम को बताया कि श्रृंग्वेरपुरधाम मे गंगा पूजन और श्रृंगी ऋषि पूजन का महत्व है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रृंग्वेरपुरधाम मे श्रृंगी ऋषि पूजन करने और गंगा पूजन कराये जाने से श्रृंग्वेरपुरधाम से विश्व को एक अच्छा संदेश जाएगा। जय श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा अक्टूबर मे संभावित है इसी कारण स्थानीय स्तर पर तैयारियां जोरो पर की जा रही है।

इसे भी पढ़ें डीएम ने निषादराज पार्क का किया दौरा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News