वंशभाटी ने जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर स्कूल को किया गौरवान्वित
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी मेरठ मवाना
मवाना -स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र वंश भाटी ने जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वंश भाटी विद्यालय में स्पोर्ट्स कैप्टन के पद पर है। झारखंड के रांची जिले में 23 से 27 अगस्त तक ष्चिल्ड्रन कैंडेट्स एवं जूनियर्स नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 3000 बच्चों ने प्रतिभागिता की थी। स्प्रिंग डेल्स के विद्यार्थी वंश भाटी ( निवासी ग्राम झुनझुनी) ने इस प्रतियोगिता में एज कैटेगरी जूनियर अंडर 17 के अंतर्गत 74 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया और जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। वंश भाटी ने कहा कि प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर उसे बहुत अच्छा लग रहा है। भविष्य में वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतने की इच्छा रखता है।
विद्यालय के प्रबंधक मनोज रस्तोगी , प्रबंधिका श्रीमती मीनू रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवानने वंश भाटी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थी इसी तरह खेल आदि अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ें और अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित करें।
इसे भी पढ़ें विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा। बीजेपी की कौन कौनसी पोल खोल दी?