क्षेत्राधिकार कार्यालय से वापस लौट रहे युवक को ससुरालीजनों ने बेरहमी से पीटा, समझौता करने से इनकार करने पर रास्ते में रोक कर की गई पिटाई।
संवाददाता/संजीत मिश्रा
कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के धमसेरा गांव निवासी गोरेलाल उर्फ़ अनिल कुमार पुत्र शंकर लाल का अपनी पत्नी पूजा यादव से विवाद चल रहा है पूर्व में चरवा पुलिस ने 02 अगस्त को गोरेलाल को 107- 16 शांति भंग में पाबंद कर उप जिला अधिकारी चायल की अदालत में पेश करने के लिए अपने हिरासत में लिया था पुलिस हिरासत में मौजूद गोरेलाल के घर में उसकी पत्नी अपने भाई और बहनोई के साथ पहुंची और गोरेलाल की मां को मारपीट कर बक्से का ताला तोड़कर घर से जेवर नगदी लूट ले गई थी इस मामले की शिकायत गोरेलाल ने थाना चरवा पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक से की थी इसी मामले के बयान के लिए गोरेलाल को सीओ कार्यालय चायल में 31 अगस्त को बुलाया गया था बयान देने के बाद सीओ कार्यालय में समझौते की बात होने लगी।
जिस पर गोरेलाल ने समझौते से इनकार कर दिया जैसे ही सीओ कार्यालय से गोरेलाल बाहर निकला कुछ दूर पहुंचा था कि उसकी पत्नी अपने भाई-बहनोई वह अन्य लोगों के साथ गोरेलाल को रोक लिया गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने लगे आरोप है कि उसके पास मौजूद मोबाइल और रुपए भी छीन लिए गए हैं इसी बीच मौके पर गोरेलाल की मां पहुंच गयी उसके पास साथ भी गाली गलौज और मारपीट की गई है गोरेलाल का कहना है कि उसकी मां से भी लॉकेट व अन्य सामान छीन लिया गया है चौकी पुलिस को तहरीर दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें ग्राम चौपाल में सीडीओ ने सुनी जनसमस्याएं