Home » ताजा खबरें » होनहार बच्चे ने किया प्रयागराज का नाम रोशन

होनहार बच्चे ने किया प्रयागराज का नाम रोशन

होनहार बच्चे ने किया प्रयागराज का नाम रोशन, पीसीएस जे क्वालीफाई होने पर घर पर बधाई देने वालों का लगा ताता

संवाददाता /संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बरई हरख में अहद अहमद को पीसीएस जे में उत्तीर्ण होने पर लोगों के बधाई देने का सिलसिला जारी है इस होनहार बच्चे ने बिना किसी कोचिंग के पीसीएस जे पहली बार में ही क्वालीफाई कर लिया अपने माता -पिता परिवार अपने गांव अपने जिले का नाम रोशन किया।

इनके पिता का नाम शहजाद अहमद साधारण छोटी सी दुकान चलाकर अपने बेटे को इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2019 में एलएलबी की 2022 में पीसीएस जे में 157 रैंक हासिल किया पीसीएस जे का रिजल्ट कल दिनांक 31/8/2023 को घोषित किया गया अहद अहमद का रिजल्ट आने के बाद उनके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना ना रहा और इस मौके पर पीसीसी सदस्य एवं पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आशीष पांडे, पूर्व जिला सचिव विनोद तिवारी, रंजीत मिश्रा ने जाकर माला पहनाकर बच्चे का हौसला बढ़ाए और बधाई दिये तत्पश्चात दूरभाष के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भी अहद अहमद को शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिये।

अहद अहमद से उन बच्चों को सीख लेनी चाहिए जो बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं अहद अहमद अपनी पूरी पढ़ाई पीसीएस जे कंपटीशन की तैयारी घर पर रहकर किये क्योंकि पिता की कोई बहुत बड़ी कमाई ना होने के कारण अहद अहमद अपनी पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही करते थे और जब पीसीएस जे का रिजल्ट आया तो उसमें अहद अहमद की 157 रैंक आई और अहद अहमद पीसीएस जे क्वालीफाई हो गए।

इसे भी पढ़ें बच्चों को 5 सितम्बर को किया जाएगा सम्मानित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News