Home » सूचना » बाबा मोहन राम के भंडारे का आयोजन

बाबा मोहन राम के भंडारे का आयोजन

बाबा मोहन राम के भंडारे का आयोजन

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना- श्री शिव मंदिर बाबा मोहन राम खोली धाम बामनी वाला मन्दिर हस्तिनापुर रोड मवाना पर हर बार की तरह इस बार भी बाबा मोहन राम जी का भंडारे आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाबा के भजन, कीर्तन व भंडारा पूर्णमासी की दोयज पर रविवार को होगा, बाबा के चरणों में अरदास लगाने भजन कीर्तन का प्रोग्राम करने दूर-दूर के भी कलाकार आ रहे हैं आप सभी बाबा जी की दोयज पर धोक लगाने और बाबा जी के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने ज़रूर जरूर आये । शनिवार हवन:-प्रात: 09 बजे

भण्डारा:-12.00 pm से शुरू होगा

इसे भी पढ़ें शासन के आदेश के बावजूद कार्यालय में प्राइवेट लोगों द्वारा कराया जा रहा कार्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS