Home » राजनीति » टहरौली के लोग विकास चाहते है तो आना होगा सामने-बाबूसिंह यादव

टहरौली के लोग विकास चाहते है तो आना होगा सामने-बाबूसिंह यादव

तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

टहरौली (झाँसी) टहरौली को नगर पंचायत बनाने की मांग एक वार फिर जोर पकड़ती दिख रही है। आज टहरौली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी टहरौली अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में किया गया जिसमे क्षेत्र के समाजसेवी पूर्व प्रधान टहरौली खाश व वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह यादव ने उपजिलाधिकारी को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जो हमे शासन आँकड़े दे रहा है वह 2011 के अनुसार हमारी जनसंख्या 15813 थी तो उस समय नियमानुसार उस समय नगर पंचायत बनाने के लिए यह बिल्कुल सही था तो उस समय क्यों नही बनाई बाबूसिंह यादव ने बताया कि अभी शाशन ने हम से पत्राचार कर पूंछा की नगर पंचायत के लिए जनसंख्या 20000 हजार होनी चाहिए तो बाबूसिंह यादव जवाब दिया कि हमारी जनसंख्या इस 25000 है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी मणिपुर मामले में किस आंकड़े से भारत की 140 करोड़ की जनता से सर झुकाते हुए शर्मिंदा महशूस करता हूँ तो इस पर उन्होंने कहा इस समय हम नगर पंचायत के सभी मानक पूर्ण करते है तो आखिर कौन गड़बड़ कर रहा है। बाबूसिंह यादव ने कहा कि जँहा भी गड़बड़ हो रहा है। सुधार कर जल्द से जल्द टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की कृपा करें ज्ञापन देने वालो में बाबूसिंह यादव, राघवेंद्र पटेल ,उमाकांत गुप्ता, अंकित गौतम, अनिल कुशवाहा, संजीव चौधरी, सुरेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें बंजर जमीन को लेकर आर्य पब्लिक स्कूल और ग्रामीण आमने-सामने 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर