Home » क्राइम » बंजर जमीन को लेकर आर्य पब्लिक स्कूल और ग्रामीण आमने-सामने

बंजर जमीन को लेकर आर्य पब्लिक स्कूल और ग्रामीण आमने-सामने 

बंजर जमीन को लेकर आर्य पब्लिक स्कूल और ग्रामीण आमने-सामने 

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के बरईन पुरवा मजरा भडेसर ग्राम सभा में घना का पूरा में डिप्टी सीएम का आर्य पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा है। पब्लिक स्कूल के समीप दाहिनी तरफ और फ्रंट में बंजर जमीन अचक पड़ी है। जिसको लेकर आर्य पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा कंटेनर और इंटरलॉकिंग की ईंट रखवाकर कब्जा किया जा रहा था। इसी दौरान वर्षों से जमीन पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से ईट पत्थर चलते रहे। इसी दौरान प्रबंधन के सातिर दिमाग युवक द्वारा घटना को कैद करने वाले सीसीटीवी कैमरे का मुंह दूसरी तरफ मोड़ दिया गया इससे घटना कमरे में कैद होने से बच गई । घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर उप जिला अधिकारी मंझनपुर सदर सीओ और मंझनपुर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ महिला थाने की फोर्स लेकर पहुंच गए। दोनों पक्षों से जमीन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट के उपमुख्यमंत्री द्वारा एक एकड़ जमीन खरीद कर आर्य पब्लिक स्कूल दो मंजिल पर संचालित किया जा रहा है। बरईन पूरवा और घनकपुरा के ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के सामने से लेकर 500 मीटर की दूरी तक लगभग दो बीघा अचक बंजर की जमीन स्थित है। उसी जमीन पर स्कूल प्रबंधन का कब्जा होने के साथ-साथ पुराने किसानों का भी जमीनों पर कब्जा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आर्य पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा उनकी बंजर जमीन पर टीन का कंटेनर और इंटरलॉकिंग ईट रखवा कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जबकि बंजर जमीन का न्यायालय में मामला भी विचाराधीन है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उक्त भूमि पर स्थगन आदेश भी जारी है। आर्य पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरे का कैमरा दूसरी तरफ मोड़ने के बाद बंजर जमीन पर अवैध कब्जा की नीयत से टीन का कंटेनर और इंटरलॉकिंग रखकर कब्जा किया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर चल गए। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते मंझनपुर उप जिला अधिकारी सीओ सदर मंझनपुर कोतवाल और महिला थाने की पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गई। मौके का निरीक्षण करते हुए उपमुख्यमंत्री के सुपुत्र से स्कूल के अंदर बंद कमरे में एसडीएम द्वारा गुफ्तगू की गई इससे इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इतिहात के तौर पर स्कूल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें कीचड़ युक्त रास्ते पर चलने को मजबूर है लोग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News