एबीपी न्यूज़ में राजा भैया के खिलाफ टिप्पणी किए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
संवाददाता/संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के सोराव तहसील में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश सचिव संजय पांडे की अध्यक्षता में एबीपी न्यूज़ द्वारा जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए जनसत्ता दल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सोरांव को ज्ञापन सौंपने के लिए तहसील पहुंचे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर उपजिलाधिकारी के न मिलने की वजह से तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपा गया जनसत्ता जनसत्ता दल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर एबीपी न्यूज मुर्दाबाद राजा भैया जिंदाबाद से गूंज पूरा तहसील परिसर यही नारा लगाते हुए सभी कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश किये।
एबीपी न्यूज़ द्वारा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ हुई टिप्पणी के विरोध में जनसत्ता दल पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए तहसील सोरांव पहुंचे मौके पर उप जिलाधिकारी के ना मिलने की वजह से तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन में साफ-साफ लिखा गया कि एबीपी न्यूज़ द्वारा जनसत्ता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की राजनीतिक छवि को धूमिल किया जा रहा है राजा भैया के खिलाफ दिए गए विवादित बयान की वजह से एबीपी न्यूज़ को बहिष्कार किया जाए एवं एबीपी न्यूज़ के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौपा गया इस मौके पर इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता विवेक त्रिपाठी, त्रिभुवन पासी, बच्चा पांडे, विनीत त्रिपाठी, शिवम पांडे, रामदीन भारतीय, राजू कुशवाहा, सुधीर राय, आदि कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया vs पत्नी भानवी सिंह तलाक मामला