जिलाधिकारी ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्यो बैठक हुई संपन्न।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
(UP) जनपद/ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अब तक किये गये सर्वे की प्रगति की समीक्षा की एवं कल से जनपद के समस्त ग्रामों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सहायकों की ड्यूटी में संशोधन करने एवं उनकी कल पुनः ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिया गया जिससे सभी पंचायत सहायक सुमगता से कार्य कर सके। अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को तहसील के लेखपालांं को सर्वे के कार्य में लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, तहसील स्तर की क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी, जनपद के समस्त ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें थाना पुलिस कर्मियों की मानवता बनीं मिसाल