झांसी: तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजना मे सुबह जब स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी रास्ता खराब होने के कारण बस पलटने से बच गई बिजना टोडी फतेहपुर पंडवाहा की ये मेल रास्ता है जो की पूरी तरह से वर्जित पड़ी हुई है जिससे मोटर साइकिल वाले भी आए दिन गिरते रहते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें 7 सितंबर का राशिफल सभी राशियों के लिए शुभ दिन जानते हैं बिस्तर में
Post Views: 241