Home » धर्म » हरिकीर्तन के बाद मनाया गया नन्दलाल जन्मोत्सव

हरिकीर्तन के बाद मनाया गया नन्दलाल जन्मोत्सव

हरिकीर्तन के बाद बड़े ही उत्साह पूर्वक धूम धाम से कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया।

भदोही के कोनिया क्षेत्र में मां महरछ मन्दिर और गायत्री मंदिर पर 6 सितम्बर 2023 को कलातुलसी गांव में 12 घण्टे के हरिकीर्तन के साथ, बड़े ही उत्साह पूर्वक धूम धाम से कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया। शानदार दिव्य झांकियां सजाई गई। जहां गायत्री मंदिर व हवन कुण्ड को सजाया गया वहीं महरछ मातारानी के धाम को भी रंग बिरंगी झालरों और रंगीन लाइटों से सुसज्जित किया गया है।

गांव के दोनों प्रसिद्ध मंदिरों में कृष्ण कन्हैयालाल सांवरे सरकार के जन्मदिन पर भक्तों की भीड़ दिखी, वहीं दोपहर 12 बजे से ही मन्दिर परिसर में हरिकीर्तन करने वाली पार्टियों का भी तांता लगा रहा। जन्मोत्सव आनन्द में गांव के नव युवक मंगल दल सहित माताओं, वृद्धो ,युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें विद्वत सम्मान समारोह, संध्योपासन विधी नामक पुस्तक का विमोचन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने