भीड़-भाड़ को देखते हुए किया गया रूट डायवर्जेंन, मनगढ़ धाम में कृष्ण जन्मोत्सव के कारण रूट डायवर्जन किया गया।
संवाददाता/संजीत मिश्रा
जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली कुंडा के अंतर्गत भक्तिधाम मनगढ़ मंदिर में पौराणिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 07/08.09.2023 के अवसर पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन निम्न प्रकार से किया जाएगा।
तिलौरी मोड़ – यातायात निंयत्रण करने हेतु सभी प्रकार के चार पहिया व भारी वाहनों को बिहार रोड की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। भक्तिधाम मनगढ़ जाने वाले चारपहिया वाहन दुखी चौराहा से मुड़कर बाबूगंज होकर मेन चौराहा से भगवन तिराहा से गांधी तिराहा होकर भक्तिधाम मनगढ़ जाएंगे।
चकादर अली मोड़ – भीड़ बढ़ने पर मंदिर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को जो प्रतापगढ़ व प्रयागराज जाने वाली हो उनको चकादर अली मोड़ से ताजपुर की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
मन्नान की बाजार विदासिन चौराहा- लखनऊ से आने वाले चार पहिया वाहन को मन्नान की बाजार से विदासिन की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
ई रिक्शा को मनगढ़ मंदिर की तरफ जाने से रोका जाएगा।
पीरानगर मोड़- भीड़ बढ़ने पर मंदिर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को जो प्रयागराज व लखनऊ जाने वाली हो इनका डायवर्जन इटौरा व मवईकला की तरफ किया जाएगा जो कुंडा बाईपास से होकर निकल जाएंगी।
लाखीपुर मोड़ डायवर्जन-भीड़ बढ़ने पर लाखीपुर मोड़ से कुंडा व प्रयागराज जाने वाले वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।
कुसेमर खूनी चौराहा- भीड़ बढ़ने पर भारी वाहनों को मानिकपुर की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
तिरंगा ढ़ाबा बाईपास तिराहा- भारी वाहनों को कस्बा कुंडा की तरफ आने से रोका जाएगा तथा भीड़ बढ़ने पर चार पहिया वाहन भी रोक दिए जाएंगे।
मवई कुंडा बाईपास तिराहा- कोई भी भारी वाहन कुंडा की तरफ नही आने दिया जाएगा । भीड़ बढ़ने व निर्देश मिलने पर चार पहिया वाहन भी रोक दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें हर बालिग जोड़े को साथ रहने की आजादी – इलाहाबाद हाईकोर्ट