Home » क्राइम » नहर भस्ट अधिकारी मस्त

नहर भस्ट अधिकारी मस्त

कुंडा, प्रतापगढ़

नहर की सफाई केवल नाम मात्र की होती है

इसका पानी का आना-जाना कियावा इटोरा मवई कला दुलुवामाई बड़ोगव कुंडा प्रतापगढ़ में पानी जाता है। लेकिन ठेकेदार के माध्यम से सफाई का कार्य होता हैं लेकिन कमीशन के चक्कर में पूरी तरह से नहरिया साफ नहीं होती है।

ऊपर ऊपर सफाई करके चले जाते हैं हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंचता जिम्मेदार लोगों से नहर विभाग से कई बार इसकी शिकायत किया कोई सुनने को नहीं तैयार होते है अबकी बार बारिश बहुत कम हुई जिससे किसानों के फसल सूख रही है

ऐसे में ग्राम प्रधान ने या बीड़ा उठाया की पानी किसानों तक जरूर पानी पहुंचे क्योंकि यही जनता हमको

ग्राम प्रधान बनती है उनके सुख-दुख में हमको साथ खड़ा रहना होगा प्रधान अर्जुन मौर्या राजकुमार पटेल प्रधान शिव शंकर प्रधान

आज दिनांक 8 सितंबर 2023को बड़ी नहर से कियावा दुलुवामाई बड़ोगव में तीनों प्रधान के सहयोग से नहर के सेंटर सफाई का कार्य कराया जा रहा है किसानों को पानी नहीं पहुंचने के कारण किसान बहुत परेशान है इन सब के बीच तीनों प्रधानों ने सफाई का कार्य अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं क्योंकि नहरिया पूरी तरह से भ्रष्ट है वहीं पर उत्तर प्रदेश की सरकार चैलेंज करती है कि हमारी सरकार में कोई गरीबों को परेशानी नहीं होगी आप देख सकते हैं किस तरह से किसान परेशान हैं

किसान को भगवान का रूप बताया गया है उत्तर प्रदेश सरकार अन्नदाताओं के साथ इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं।

सरल पहल न्यूज़

अभिषेक कुमार पाल

इसे भी पढ़ें घोसी उपचुनाव में जीत से समाजवादी पार्टी में उत्साह

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने