उपचुनाव में दौड़ी साइकिल समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश घोसी उपचुनाव में ईवीएम बनी शाह अब नहीं उठेगा सवाल नहीं लगेगा अधिकारियों पर आरोप अब होगी ईवीएम की जय जयकार ईवीएम से चुनाव न कराने की होगी बात ना लगेगा सरकार पर आरोप क्योंकि जीती है साइकिल ना होगा दुबारा चुनाव कराने की मांग सब सवालों का हुआ अंत समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के लगे नारे घोसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से मिली जीत घोसी उपचुनाव में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे।
घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना शुक्रवार 8 सितंबर को सुबह शुरू हो गई जिसमें शुरू से ही समाजवादी पार्टी का दबदबा बना रहा और आखिर अंत में समाजवादी पार्टी की जीत हुई सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 42759 मतों से बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हरा दिया है घोसी उपचुनाव के नतीजे में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 124427 वोट मिले वहीं भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 81668 मत मिले तीसरे स्थान पर पीस पार्टी की उम्मीदवार सनाउल्लाह को 2570 वोट मिले इसके बाद जन अधिकार पार्टी के अफरोज आलम को 2100 मत मिले निर्दल उम्मीदवार विनय कुमार को 1406 मत मिले निर्दल उम्मीदवार प्रभ्रेंद्र प्रताप सिंह को 1223 निर्दलीय उम्मीदवार रमेश पांडे को 839 जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के उम्मीदवार मुन्नीलाल चौहान को 606 वोट मिले जन राज्य पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौहान को 541 वोट मिले जनता पार्टी सोशलिस्ट के उम्मीदवार राजकुमार चौहान को 466 मत मिले।
देखना है कि 2024 के चुनाव मे इस ईवीएम पर सवाल उठेगा या नहीं।
इसे भी पढ़ें घोसी उपचुनाव में जीत से समाजवादी पार्टी में उत्साह