फर्जी समतली करण की जांच करने आये अधिकारी के समक्ष प्रधान ने खेत मालिक को ही पहचानने से किया इनकार
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत मोहरब ग्राम सभा में प्रधान द्वारा समतलीकरण दिखाकर फर्जी पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया है आपको बताते चलें मोहरब ग्राम सभा के घनाराम के पूरा का मामला है गाटा संख्या 517 जो आनापुर से भगवतीपुर रोड जा रही है इसी रोड पर प्रेम चौरसिया पुत्र स्वर्गीय रामलाल चौरसिया व उनके अन्य भाइयों का भी हिस्सा है।
जिसको ग्राम प्रधान नावेद खान द्वारा दो-तीन महीने पहले समतली करण दिखाकर 144900 निकल लिए जिसकी लिखित शिकायत जिला अधिकारी एवं श्रृंगवेरपुर ब्लॉक में की गई जिसकी जांच करने के लिए ब्लॉक द्वारा 3 सदस्य टीम गठित की गई 8 तारीख को जांच करने घनाराम का पूरा टीम पहुंची इतने में गाटा संख्या 517 के मालिक प्रेम चौरसिया भी मौके पर पहुंच गए और जांच अधिकारियों से बात करने लगे कि इस खेत में कोई भी समतलीकरण का कार्य नहीं हुआ है इतने में बौखलाहट में प्रधान नावेद ने प्रेम चौरसिया को पहचानने से इनकार कर दिए जैसा की वीडियो में साफ दिख रहा है प्रधान नावेद खान ने कहा कि प्रेम चौरसिया हमारे ग्राम सभा के तुम नहीं हो प्रेम चौरसिया को धक्का मारते हुए प्रधान द्वारा मौके से भगाया जा रहा था ताकि समतली करण की जांच ना हो सके।
प्रधान का काला चिट्ठा ना खुले मौके पर प्रेम चौरसिया शांत हो गए क्योंकि प्रधान के साथ लगभग 20 से 25 लोग थे इसलिए प्रेम चौरसिया विवाद ना करके बगल में जाकर खड़े हो गए प्रेम चौरसिया प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान की नियत हमको ठीक नहीं दिख रही है प्रधान मेरी जमीन को हड़पना चाहते हैं प्रेम चौरसिया अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं बीच-बीच में अपने खेत और घर की देखरेख के लिए गांव आते रहते हैं फिर भी प्रधान द्वारा पहचानने से इनकार कर दिया गया प्रेम चौरसिया तत्काल नवाबगंज थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष अनूप सिंह से मिलकर अपना प्रार्थना पत्र दिए और आप बीती बताएं अब ग्रामीणों को इंतजार है ऐसे प्रधान के खिलाफ थानाध्यक्ष नवाबगंज क्या कार्यवाही करते हैं।
इसे भी पढ़ें 11 सितंबर का राशिफल सभी राशियों के लिए