ललितपुर यूपी एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से उरद की फसल हुई बर्बाद तैयार हुई फसल नष्ट।
ललितपुर यूपी: एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है मूंगफली और सोयाबीन की फसल को जहां बारिश संजीवनी बूटी साबित हुई तो वही उरद और मूंग की फसल बर्बाद हो गई है।
किसानों का कहना है
पहले जब फसल बारिश की एक एक बूंद के लिए फसल तरस रही थी जब बारिश हुई नही अब जब उरद की फसल पककर तैयार हुई कटाई के आई तब बारिश लौट कर आ गई इससे उरद की फसल बर्बाद हो गई है।
किसानों के चहरे पर मायूसी
बारिश से बर्बाद होती देख फसल को किसानों के चहरे पर मायूसी दिखाई दे रही है वही उरद के भाव सुन एक हफ्ते पहले किसानों के चहरे खिल गए थे अब बारिश से बर्बाद होती फसल को देख किसानों के चहरे पर मायूसी छा गई है। उरद के भाव कहीं 10 हजार प्रति क्विंटल तो कहीं 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल उरद के भाव से खरीदारी शुरू हुई थी।
इसे भी पढ़ें अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ किया गया