भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले में विराट कोहली और के एल राहुल के शानदार शतक और कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। और यह मैच बारिश के कारण यह मैच पहले दिन नहीं हो पाया। और सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। बारिश के कारण कल खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा था।
सोमवार को भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 147 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया और विराट कोहली और केएल राहुल के ताबा तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए और पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 357 रन बनाने होंगे।
रविवार को भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज बहुत ही सुंदर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 121 रनों पर गिरा रोहित शर्मा ने 49 गेंद में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। और उसके बाद शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 17.5 ओवर में 123 रनों पर दो विकेट गिर चुके थे।
अब विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी पारी को आगे बढ़ते हुए बहुत ही सुंदर बल्लेबाजी की और विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे। और केएल राहुल 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर नवाब रहे। और इस तरह से भारत की टीम ने पूरे 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल का स्कोर पाकिस्तान के सामने रखा।
पाकिस्तान के गेंदबाजों की गेंदबाजी – शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया। बाकी पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं आउट कर पाया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी का स्कोर- पाकिस्तान टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक नौ, शादाब खान छह, फहीम अशरफ चार और मोहम्मद रिजवान दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी सात रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस तरह टीम इंडिया ने 228 रन से यह मैच जीत लिया।
भारत के गेंदबाजों की गेंदबाजी- कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
रिपोर्टर – अनिल कुमार पटेल
इसे भी पढ़ें कार्डधारकों को इस दिन होगा खाद्यान्न वितरण