एटा-मंगल बाजार में हो रही वसूली की सीएम पोर्टल की शिकायत।
एटा नगर पालिका के बसूली की शिकायत की पीड़ित दुकानदार ने की CM पोर्टल पर की।
शहर के कैलाशगंज में लगने वाले मंगल बाजार में नगर पालिका कर रही वसूली।
एटा नगर पालिका के ठेकेदार ने लगाया वसूली का चार्ट।
महीने चार दिन सप्ताह में एक दिन दुकान लगाने पर करेंगी नगर पालिका वसूली।
नगर पालिका के वसूली को लेकर दुकानदार हुए आक्रोषित।
इससे पहले लगता था शहर के गांधी मार्केट मंगल बाजार।
उच्चाधिकारियो के आदेश और खाली पड़े फील्ड में लगाया जा रहा मंगल वाजार फिर कैसे हो रही है बसूली।
दुकानदार राहुल कुलश्रेष्ठ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की वसूली की शिकायत की।
ठेकेदार सुरेश चंद कांट्रैक्टर के नाम से रेट लिस्ट बनाकर लगाई गई दीवार पर नगर पालिका की वसूली से परेशान हुए दुकानदार।
जिला संवाददाता अमित चौहान
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
इसे भी पढ़ें हनुमान मन्दिर में सम्पन्न हुई शोक सभाएँ