Home » क्राइम » बीच सड़क पर लगता है बकरा बाजार

बीच सड़क पर लगता है बकरा बाजार

बीच सड़क पर लगता है नगर पंचायत सराय अकिल का बकरा बाजार। स्कूली बच्चों और आम पब्लिक की होती है फजीहत। नही रहती है कोई प्रशासनिक बेवस्था।

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी जिले के नगर पंचायत सराय अकिल द्वारा सराय अकिल पावरहाउस चौराहा के पास बकरा बजार लगवाया जाता है।बगल में जगह होने के बाउजूद दबंग ठेकेदार बीच सड़क पर बाजार लगवाता है और केवल वसूली में मस्त रहता है।बगल में स्कूल होने के कारण छोटे छोटे बच्चे साईकल से स्कूल आते है लेकिन बजार वाले न तो बकरी हटवाते है न ही वाहन।यह तक कि ब्यापारी भी बड़ी बड़ी वाहन लाकर खड़ी करदेते है मना करने पर लड़ाई पर आमादा हो जाते है।

सुबह के समय महिलाए पूजा करने के लिये मंदिर जाती है लेकिन कोई महिलाओ को जगह नही देते है।

नगर पंचायत के जिम्मेदार और प्रशासन इस पर ध्यान नही देंगे तो किसी दिन बवाल होने की संभावना हो सकती है।जिसका जिम्मेदार कौन होगा।

इसे भी पढ़ें कोटेदार ने हड़प लिया प्रतिमाह उपभोक्ता का राशन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अस्पताल ले जाने की बात कहकर बीमार मां को एंबुलेंस से रजिस्ट्री दफ्तर लाया, हंगामा

मेरठः – अस्पताल ले जाने की बात कहकर बीमार मां को एंबुलेंस से रजिस्ट्री दफ्तर लाया बेटा, बड़े भाई ने किया