सरकारी संपत्ति पर सरकार के नुमाइंदों ने गरीबों के पानी पर डाला डांका, सैनी कृषि मैदान में कृषि विभाग के कर्मचारियों की करतूत के चलते धूमिल हो रही सरकार की छवि
उत्तर प्रदेश कौशांबी
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशांबी देश व प्रदेश की सरकार जहां आम लोगों के लिए पीने के पानी को लेकर संजीदा दिखाई देती है प्रतिवर्ष भारी भरकम बजट देकर इंडियामार्का हैंडपंप के बोर व मरम्मत करती है साथ ही हर घर जल मिशन योजना के तहत गांव-गांव पाइपलाइन बिछाकर ग्रामीण अंचल के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करने के लिए तत्पर रहती है वहीं सरकार के ही कुछ कर्मचारी सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाने में तुले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद के सैनी ग्राम सभा का प्रकाश में आया जहां कर्मचारी वी अधिकारी सुबह से शाम तक आराम फरमाते हैं काम तो कागज और होता जा तो साहब खाली समय में करें तो क्या करें।
जिसका जीता जागता उदाहरण कौशांबी जनपद के सैनी कृषि मैदान में देखने को मिलता है जहां ग्रामीणों और दूर दराज से आने वाले किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाया गया ताकि स्थानीय लोगों व किसानों को पीने के लिए शुद्ध जल मुहैया कराया जा सके। किंतु कृषि विभाग के अधिकारियों की दबंगई के कारण स्थानीय ग्रामीणों व आने वाले किसानों को पानी की किल्लत से रूबरू होना पड़ रहा है। वहीं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा हैंडपंप में मोटर डालकर अपने आवास में जलापूर्ति की जा रही है। जोकि अधिकारियों की दबंगई का जीता जागता सबूत है। सैनी कृषि विभाग के अधिकारियों की इस करतूत से आने वाले किसानों व स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें बीच सड़क पर लगता है बकरा बाजार