Home » क्राइम » घर में घुसकर घसीटकर पड़ोसियों ने मारा

घर में घुसकर घसीटकर पड़ोसियों ने मारा

रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें शिवानी सरोज को पड़ोसी दबंगों ने घसीटकर मारा आरोप हैं कि कपड़े उतर जा रहे थे फिर भी मुझे मारते रहे मैं बेहोश हो गई थी मुझे इतना मारा गया। पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया।

कुंडा प्रतापगढ़– बाघराय थाना क्षेत्र के मुजेड़ी गांव निवासी अशोक सरोज की पुत्री शिवानी सरोज उम्र 17 वर्ष शिवानी ने बताया 4 तारीख शाम 5 बजे मैं अपने घर पर बैठी थी। तभी पड़ोस के विमलेश सरोज महेश राजेश पुत्र प्रेमचंद सरोज व वीरेंद्र पुत्र नहरू सरोज आये और मुझे घसीटते हुए बाहर ले जाकर जमकर मारा मेरे कंपडे भी उतर गए थे। फिर भी मारते रहे और हाथों से अश्लीलता करते रहे तभी मेरी बहन भी आ गई उसको भी जमकर मारा मैं बेहोश हो गई थी तब जाकर मुझे छोड़े मेरे मां पिता को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसके बाद किसी तरह मुझे अस्पताल ले जाया गया। वहां पर मेरा इलाज हुआ। मैंने पुलिस को तहरीर दी पूरी घटना बताई। तब पुलिस ने सिर्फ छोटी धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मुझे वहां से भेज दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि मुझे बुरी तरह से पीटा गया और मैं बेहोश हो गई मेरे साथ छेड़खानी अश्लीलता की गई। लेकिन पुलिस ने सिर्फ 504 506 323 452 धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मुझे समझाने लगी। पीड़िता प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिम के पास भी गई वहां पर सिर्फ आश्वासन मिला की धाराएं बढ़ा दी जाएगी। दबंग पड़ोसियों के दहशत कारण शिवानी के घर वाले अपने पूरे परिवार के साथ ननिहाल गांव महेवा थाना हथिगवां में रहने को मजबूर हो गए हैं।

बता दें पड़ोस के सात साल के लड़के की मौत हो गई थी। पड़ोसी ने शिवानी के घर वालों के ऊपर जहर देने का आरोप लगाया था। इसी रंजिश को लेकर मारपीट हुई हालांकि ऐसी कोई घटना नहीं घटी ना पुलिस को सबूत मिले कि शिवानी के घर वालों ने जहर दिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ऐसा कोई खुलासा नहीं हुआ।

न पुलिस ने शिवानी के घर वालों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि उस लड़के को पीलिया जैसी बीमारी हुई थी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

इसे भी पढ़ें माननीय सांसद की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News