रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
कुंडा प्रतापगढ़ : दिनांक 11.09.23 को श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के आदेश के क्रम में मुअ सं 154/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त 1-विमल तिवारी उर्फ भूपेंद्र तिवारी निवासी ग्राम गौरा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली व 2- पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अनुज सिंह निवासी ग्राम मवई थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली की ग्राम मवई, ग्राम गौरा व ग्राम जालिम सिंह का पुरवा थाना क्षेत्र ऊंचाहार जनपद रायबरेली में स्थित संपत्ति मकन व भूमि को प्रभारी निरीक्षक कुंडा द्वारा श्रीमान SDM ऊंचाहार रायबरेली व प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार रायबरेली थाना कुंडा प्रतापगढ़ व थाना ऊंचाहार रायबरेली एवं राजस्व टीम की उपस्थिति में कीमती 12321430/ एक करोड़ तेईस लाख इक्कीस हजार चार सौ तीस रुपया को धारा 14(1) उ0 प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत नियमानुसार कुर्क की गई।
इसे भी पढ़ें घर में घुसकर घसीटकर पड़ोसियों ने मारा