तहसील कर्मचारियों की मिली भगत से भू-माफिया करवा रहे हैं अवैध रजिस्ट्री, शिकायत के बावजूद प्रशासन मौन।
संवाददाता /संजीत मिश्रा
प्रयागराज: मामला प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील का है जहां पर तहसील कर्मचारियों के सह से बिना जांच किए अवैध रजिस्ट्री की गई है। थाना थरवई के अंतर्गत कोडसर गांव की गाटा संख्या 616 व 617 के संपूर्ण भाग का आधा हिस्सा उमाशंकर पांडे एवं दयाशंकर पांडे पुत्र गण चौहरजा प्रसाद ने राजकुमार शर्मा, आदेश कुमार प्रजापति एवं अजय कुमार को दिनांक 7.10.2017 को रजिस्ट्री की थी इन तीनों व्यक्तियों के साथ भू माफिया अजय शर्मा ने रजिस्ट्री के अलावा बची जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग करके बेच दी जिनकी रजिस्ट्री सोराव तहसील के कर्मचारियों के मिली भगत से हो गई।
आपको बताते चलें कि जब उमाशंकर पांडे को इस बात का पता चला तो प्रशासन का सहारा लेना मुनासिब समझा परंतु भुक्त भोगी का कहना है कि प्रशासन सहयोग न करके बल्कि दोषियों का सहयोग कर रहे हैं भुक्त भोगी ने जिला अधिकारी, एसडीएम व अन्य कई अधिकारियों को इस बात की जानकारी लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग किए हैं अब देखना है प्रशासन द्वारा इस पर क्या कार्रवाई की जाती है।
इसे भी पढ़ें छात्र ने फांसी लागा कर दी जान, हत्या की अंदेशा