लापरवाही में एक शिक्षक निलंबित, दर्जनों का कटा वेतन
उत्तर प्रदेश कौशांबी
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। परिषदीय विद्यालयों में सघन निरीक्षण में सिराथू ब्लाक अध्यक्ष सहित एक दर्जन शिक्षक नदारत मिले है। बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा निरीक्षण में नदारत शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही तेजवापुर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। बीएसए की कार्रवाई से लापरवाह शिक्षकों में खलबली मची हुई है।
शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द के निर्देश पर बुधवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों में संघन निरीक्षण अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत बीईओ जवाहर यादव प्राथमिक विद्यालय उदिहिन खुर्द पहुंचे। विद्यालय में प्रधानाध्यापक ईश्वरसरण, सहायक अध्यापक मदीना सिद्दीकी, मनीषा मिश्रा नदारत मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि आएदिन विद्यालय से नदारत रहते है। इस तरह लापरवाही में तेजवापुर प्रधानाध्यापक राजेश सिंह को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। फाजिलपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र सारस्वत प्रवीण नदारत थे। इस तरह सरसवां ब्लाक में भी कई टीचर नदारत मिले है। नदारत शिक्षकों पर बीएसए ने एक एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
नेट की परीक्षा में मिली खामियां
आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों में नेट की परीक्षा चल रही है। बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सभी विद्यालय का जायजा लिया। इसमे कुछ खामियां दिखी जिसे बीएसए ने सुधारने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें बेखौफ बदमाशों ने टाइनी शाखा संचालक पर फायरिंग कर की डेढ़ लाख की लूट