Home » सूचना » हरीनगर मुहल्ले के लिए नहीं है पक्का रास्ता

हरीनगर मुहल्ले के लिए नहीं है पक्का रास्ता

 विजना के हरीनगर मुहल्ले के लिए नहीं है पक्का रास्ता

झांसी : तहसील टहरौली  के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिजना में एक मुहल्ला (हरीनगर) ऐसा भी हैं जो बिजना और बांसार के मध्य हैं जहां पर लगभग पचास सालों से पक्की सड़क नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोगों को न तो पक्की सड़क है और यहां तक कि बरसात के समय बिजना और बांसार के मध्य जो नाला पढ़ता है जो की भारी बारिश होने से उफान पर आ जाता है तो हम लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता हैं बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है और न हीं बीमारी के समय में उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र समय से नही पहुंच पाते है ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव का समय आता है तो बड़े बड़े राजनेता आते है और हम लोगो के वोट लेने के लिए आश्वाशन दे जाते है लेकिन जैसे ही चुनाव जीत जाते है तो फिर हम लोगो की कोई नही सुनता है और बताया है कि हम भोले भाले लोग है तो हमारी कोई भी नहीं सुन रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार से हमारा निवेदन है हम लोगों को पक्की सड़क बनवाई जाय जिससे हम लोग इस दल दल भरी रास्ता से मुक्त हो जाए।

इस मौके पर कालका प्रसाद कुशवाहा भगवानदास कुशवाहा ललित कुशवाहा मानवेंद्र कुशवाहा कन्हैया लाल ब्रजकिशोर कुशवाहा महेंद्र कुशवाहा मकुंदी कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें कृतघ्नी पुत्र की कहानी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News