Home » क्राइम » गोशालाओं में गाये मरने पर मजबूर

गोशालाओं में गाये मरने पर मजबूर

संत सरकार में एटा में गायों का बुरा हाल गोशालाओं में गाये मरने पर मजबूर।

सरकार गोशालाओं में गायों की देख रेख के लिये करती है लाखों का खर्चा।

लाखों का खर्चा करने के बाद भी गोशाला में भूख और बीमारी से मरने से मजबूर गायें।

अधिकारियों की अनदेखी के चलते गाय तड़प तड़प कर दम तोड़ कर मरती है गायें।

योगी सरकार में आदेश के बाद भी भूख से दम तोड़ती गोशालाओं में गाये।

एटा के धोलेशवर गांव की अस्थाई गोशाला में चारे के अभाव में गाय दम तोड़ने की कगार पर।

गायों के मरने के बाद मामले को लेकर एक दूसरे पर टालते नजर आए अधिकारी।

गायों की बदहाल स्थिति को देख गांव के लोगों ने सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल।

पूरा मामला एटा जनपद के धोलेश्वर गांव की अस्थाई गौशाला का है।

संवाददाता विष्णु रावत

जनपद एटा उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़ें हिन्दी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News