Home » ताजा खबरें » पेंशन लेने हेतु बैंक खाते में करायें यह काम

पेंशन लेने हेतु बैंक खाते में करायें यह काम

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी पेंशन का लाभ लेने हेतु बैंक खाते में करायें यह काम।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

(UP) जनपद/ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने जनपद के समस्त राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन पा रहे लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन लाभार्थियों के आधार/मोबाइल नम्बर बैंक में फीड नहीं कराये गये है वो तत्काल अपने बैंक खाते की छायाप्रति, आधार की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर को अपने सम्ब्न्धित बैंक से सम्पर्क कर अपने बैंक खाते में आधार की सीडिंग कराते हुये डी0बी0टी0 इनेबल/एन0पी0सी0आई0 (नेशनल पेमेन्ट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया) लिंक करा लें, साथी आपको बताते चलें कि ताकि उन्हें पेंशन योजना का लाभ दिया जा सके। साथ ही उन्होंने बताते हुए कहा कि अन्यथा की दशा में उन लाभार्थियों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की धनराशि का भुगतान नहीं हो पायेगा।

इसे भी पढ़ें छात्राओं के लिए साइबर क्राइम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News