पालिका अध्यक्ष व एसीएमओ डॉ0 सुभाष ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया।
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
UP मवाना मेरठ
मवाना:- नगर की वीआईपी रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना पर आयोजित साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वधान में आयुष्मानभव कार्यक्रम का नगर पालिका मवाना के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक व एसीएमओ डा0 सुभाष ने फीता काटकर शुभारंभ कराया स्वास्थ्य मेले में चिकित्सक प्रभारी डा0अरुण कुमार ने बताया की बुखार एवं अन्य बीमारियों के करीब 250 मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की गई तथा स्वास्थ्य मेले का आयोजन हर रविवार को किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से महिला रोग, बालरोग, चिकित्सासर्जरी, ईएनटी, मनोरोग आदि बीमारियों से संबंधित डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की गई।
आपको बता दें दोपहर लगभग 12:30 पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने भी मवाना सीएचसी पर पहुंच कर निरीक्षण किया जिसमें सब कुछ ठीक मिला चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण ने बताया इस कैंप में मेरठ के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार महिला चिकित्सक डॉक्टर श्वेता चौहान डॉक्टर बृजपाल सिंह ओम प्रकाश बबलू सीएचसी के सभी डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें महमूद को बनाया समिति का मंडल अध्यक्ष