Home » दुर्घटना » अनियंत्रित होकर पलटी आटों एक घायल

अनियंत्रित होकर पलटी आटों एक घायल

मियां के पुरवा में अनियंत्रित होकर पलटी आटों एक घायल

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी। चायल चौकी के नाईम मियां के पुरा के पास चायल से मनौरी की तरफ जा रही आटो अनियंत्रित होकर पलट गई आटो में बैठी हुई सवारी को चोटें आई गांव लोगों ने पहुंच कर सवारी को बाहर निकाला और इलाज के लिए चायल प्रथमिक स्वस्थ केन्द्र ले गए फुलचंद पुत्र छेदीलाल उम्र 35 साल निवासी चायल समान खरीदने गया था समान खरीदकर घर जा रहा था तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर मियां के पुरा के पास पलट गई आटो में बैठी सवारी को पास के लोग ने निकाला जिससे ऐक सवारी को चोट आई इलाज के लिए ऐम्बुलेंस से चायल सी ऐच सी ले जाया गया डाक्टर ने हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें आकाशीय बिजली गिरने से बेटी की मौत तीन घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS