Home » कृषि » आलू ने बिगाड़ा किसानों का खेल

आलू ने बिगाड़ा किसानों का खेल

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत तहसील सोराम में तमाम ऐसे गांव हैं जहां पर आलू की खेती किसान बहुत ही बड़े पैमाने पर करता है। सब्जियों का राजा आलू का इस समय स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। जो किसान आलू कोल्ड स्टोर में रखे हैं ।उनका कहना है कि आलू की लागत भी नहीं आ रही है ।वहीं पर किसान औने पौने दाम पर आलू बेचने को मजबूर हैं ।जी -4 आलू की कीमत इस समय कोल्ड स्टोर में 1100 से लेकर 1300 रुपए कुंतल तक चल रहा है ।वहीं पर जिस किसान की आलू थोड़ी नरम है और भाव न मिल पाने के कारण मायूस होकर वापस घर चले जाते हैं ।और फिर माथा पकड़ करके अपने किस्मत की दुहाई देते हैं।

संवाददाता उमेश चंद्र साहू

इसे भी पढ़ें अनियंत्रित होकर पलटी आटों एक घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News