बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचे लोग, कार को बचाने के चक्कर मे डिवाइडर में घुसा ट्रक
लालगोपालगंज प्रयागराज: तिराहा पुलिस बूथ के समीप लखनऊ राजमार्ग पर एक कार को बचाने के लिए ट्रक डिवाइडर में जा घुसा। ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए बीचों-बीच खड़ी हो गई जिस ट्रक मालिक का भारी भरकम छाती हुआ है।
लालगोपालगंज चौराहा की ओर से तेज गति में आ रही कार को बचाने के लिए ट्रक के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर मोहम्मद आकिब ने बताया कि कार की गति काफी तेज वह बाई ओर मुड़ता तो वहाँ कई टेम्पो चालक व सवारियां खड़ी थी इसलिए बिना देरी किये डिवाइडर पर चढ़ना उचित समझा। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की बार-बार सराहना एवं धन्यवाद करते रहें। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक हरिद्वार से मोटरसाइकिल लोड कर लखनऊ राजमार्ग होते हुए झारखंड जा रही थी। घटना की सूचना प्राप्त होते ही लालगोपालगंज चौकी से कांस्टेबल गोरेलाल यादव व पंकज मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली और मौका मुआइना करते हुए जाम को खुलवाया।
इसे भी पढ़ें दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना