राजकीय नलकूप खराब होने से अन्नदाता परेशान, किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
औराई(भदोही)। औराई विकास खंड क्षेत्र अन्तर्गत भवानीपुर गांव स्थित राजकीय नलकूप लगभग लगभग पंद्रह दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिससे किसानों का धान के फसल के प्रति चिंता बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव में राजकीय नलकूप नं 241 का मोटर लगभग एक महिने से जल गया है। किंतु विभागीय उदासीनता के कारण नलकूप का मोटर आज तक नहीं बदला गया है। भवानीपुर गांव के वरिष्ठ किसान प्रभाकर दूबे ने बताया कि नलकूप के सहारे किसानों का सैकड़ों बीघा धान की खेती होती है, मोटर जल जाने से पानी बिना धान की फसलें सूख रही है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि यदि समय से नलकूप का मोटर नहीं बदला गया तो गांव के सभी किसानों के धान का फसल बर्बाद हो जायेगा।जिसका जिम्मेदार संबंधित विभाग के अधिकारी होंगे। नलकूप से परेशान किसानों ने वृहस्पतिवार को राजकीय नलकूप के पास विरोध प्रदर्शन किया है।
कहा कि यदि समय से नलकूप ठीक नहीं कराया गया तो हम लोग मुख्यमंत्री दरबार तक जायेंगे। इस संबंध में अधिशासी अभियंता संजय भारतीय ने बताया कि नलकूप का मोटर शीघ्र हीं ठीक करा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचे लोग