प्रतापगढ़ ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप, शिकायत
प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवरी हरदो पट्टी में सोमवार की सुबह कई महिलाओं व कुछ लोगो ने कोटेदार पर कम राशन देने का लगाया आरोप,आपूर्ति निरीक्षक कुंडा ऑफिस में लिखित शिकायत ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कुछ ग्राम वासी का कहना है कि कोटेदार द्वारा फिंगर लगवाने के बाद कम राशन दिया जा रहा है वहीं पर कई लोगो का कहना है प्रति यूनिट के अनुसार सही वजन और समय समय पर राशन मिलता चला आ रहा है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किया ऐसा काम की मच गया हड़कंप
कोटेदार से मिली जानकारी अनुसार
उमेश कोटेदार का कहना है चुनावी रंजिशन को लेकर मुझे बदनाम करने की किया जा रहा है कोशिश,
ग्रामीण के द्वारा कोटेदार के खिलाफ दिए गए लिखित शिकायत पत्र को लेकर बृहस्पतिवार को शिव कुमार मिश्रा आपूर्ति क्षेत्रा अधिकारी कुंडा ग्राम सभा देवरी हरदो पट्टी में सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व कोटेदार के मौजूदगी में सभी कार्ड धारक से बारी-बारी से लिखित बयान दर्ज किया गया,
आपूर्ति क्षेत्रा अधिकार शिव कुमार मिश्रा का कहना की कोटेदार पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है सत्यता के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता अंकित पाण्डेय