भुक्तभोगी दिन भर लगा रहे थाने का चक्कर नहीं हो रही है कोई सुनवाई
संवाददाता/ रमेश यादव
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के फाफामऊ थाना अंतर्गत बीते दिनों 16 सितंबर को मुक्त भोगी पंकज तिवारी पुत्र स्व0 प्रेम चंद्र तिवारी उम्र 50 साल अपने कार्यस्थल गद्दोंपुर से अपने घर मुनौवरपुर (मेंडारा, रेरूवा) जा रहे थे तभी अचानक एक फोर व्हीलर गाड़ी इंडिगो सी एस जिसका नंबर यू पी 32 डी आर 8967 है जो बार-बार भुक्त भोगी को ओवरटेक कर रही थी जब तक भुक्त भोगी कुछ समझ पाता की इंडिगो सीएस गाड़ी मोटरसाइकिल के आगे लगाकर पंकज तिवारी नामक युवक को रोक लिए और फोर व्हीलर गाड़ी से लगभग तीन से चार लोग उतरे और पंकज तिवारी पर प्रहार करना शुरू कर दिए प्रहार इतना तगड़ा था कि अपराधी पंकज तिवारी को जान से मारने की नियत से आए थे अपराधियों की मार से पंकज तिवारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े जब वहां के स्थानीय लोग दौड़े तब अपराधी छोड़कर भाग निकले।
अपराधियों द्वारा पंकज तिवारी की जेब से ₹25000 भी निकाल लिए उसके बाद उनके कार्यस्थल पर फोन गया वहां से तीन चार लोग मौके पर पहुंचकर पंकज तिवारी का इलाज करवाये अपराधियों की मार की वजह से पंकज तिवारी की बाई आंख से दिखाई देना बंद हो गया है भुक्त भोगी जब फाफामऊ थाने एफ आई आर करने गए तो थानाध्यक्ष महोदय एवं हलका इंचार्ज द्वारा यह कहा गया कि इसमें से छिनौती मत लिखो तब हम एफ आई आर तुरंत लिख देंगे मुक्त भोगी दिनभर थाने का चक्कर लग रहे हैं लेकिन थानाध्यक्ष महोदय एफ आई आर करने से कतरा रहे हैं ग्रामीणों को इंतजार है की थानाध्यक्ष महोदय द्वारा क्या सच्चाई को सामने ला पाते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप