थाना कोतवाली देहात पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता, मुंगफली से भरे हुए ट्रक लूट की घटना में वांछित चल रहा 50000 रूपये का इनामिया लुटेरा पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।
एटा : दिनांक 12.09.2023 को समय करीब 11.00 बजे थाना कोतवाली देहात तथा स्वाट टीम को सिराव मोड़ के पास चैकिंग के दौरान एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल (बिना नम्बर की) पर दो व्यक्ति सिराव की तरह से आते हुए दिखाई दिए, पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवारों द्वारा भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 50,000 रुपए का इनामिया अभियुक्त विष्णु पुत्र कैलाश चंद निवासी बंथल कुतुबपुर थाना पिलुआ जनपद एटा उम्र करीब 23 वर्ष घायल हो गया जिसे गिरफ्तार किया गया है तथा एक बदमाश लल्लन पुत्र कप्तान सिंह ग्राम भूरिगंवा थाना मारहरा जनपद एटा अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग निकला, घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से अवैध देशी तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस (315 बोर) तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।
प्रकरण में उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा दिनाँक 06/07.08.2023 की रात्रि को मूंगफली से भरे ट्रक की लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअस0- 362/23 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त विष्णु के विरुद्ध 17 अभियोग पंजीकृत हैं। जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. विष्णु पुत्र कैलाश चंद निवासी बंथल कुतुबपुर थाना पिलुआ जनपद एटा उम्र करीब 23 वर्ष।
अभियुक्त विष्णु का अपराधिक इतिहास
1. मुअस0– 387/20 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कासगंज जनपद कासगंज
2. मुअस0– 79/21 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
3. मुअस0– 143/21 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
4. मुअस0– 813/20 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
5. मुअस0– 1437/19 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
6. मुअस0– 75/22 धारा 395, 412 भादवि0 थाना पिलुआ जनपद एटा
7. मुअस0– 82/22 धारा 399, 402 भादवि0 थाना पिलुआ जनपद एटा
8. मुअस0– 83/23 धारा 307 भादवि0 थाना पिलुआ जनपद एटा
9. मुअस0– 88/22 धारा 379,411भादवि0 थाना पिलुआ जनपद एटा
10. मुअस0– 148/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पिलुआ जनपद एटा
11. मुअस0– 87/22 धारा 379,411 एक्ट थाना मलावन जनपद एटा
12. मुअस0– 90/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मारहरा जनपद एटा
13. मुअस0– 153/20 धारा 411 भादवि0 एक्ट थाना मारहरा जनपद एटा
14. मुअस0– 69/22 धारा 379, 411 भादवि0 व 136 विद्युत अधिनियम एक्ट थाना मिरहची जनपद एटा
15. मुअस0– 362/23 धारा 394 भादवि0 थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
16.मुअस0–90/19 धारा 379,411 भादवि थाना अलीगंज एटा।
17.मुअस0–428/23 धारा 307,420,412 भादवि 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा।
जिला संवाददाता अमित चौहान
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
इसे भी पढ़ें आतंक का पर्याय बना नाग-नागिन का जोड़ा