संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बुआपुर में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथ ही आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम रानी सोनी उम्र (24 ) और पति शिव कुमार सोनी ,बच्चों का नाम काव्य 2 वर्ष दिव्या डेढ़ माह के बच्चों के सर से मां का साया उठ गया। आगे आपको बताते चले कि मौके पर सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आसुतोष ,मांधाता थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह, एस आई ब्रह्मदेव यादव ,राजेश यादव आदि आल अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने फांसी की स्थिति का निरीक्षण का निरीक्षण करते हुए, मांधाता थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम भेज दिया। युवती पक्षवालों का आरोप है कि दहेज के लिए किया जाता था महिला को प्रताड़ित। घटना की सूचना पाकर परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
इसे भी पढ़ें थाना कोतवाली देहात पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता
1 thought on “संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, घर में पसरा सन्नाटा”
Amazing! Its really amazing article, I have got much
clear idea about from this post.