Home » शिक्षा » तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

दबंगों ने दरोगा के सामने सिर पर मारा सरिया

दबंगों ने दरोगा के सामने पीड़ित के सिर में सरिया मार कर किया प्राण घात हमला, दरोगा मौन खड़े होकर देखते रहे।

चिरगांव (झांसी) – चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के पहाड़ी चुंगी के पीछे करईयनपुरा में रहने वाले हरिशंकर पुत्र मुल्ले ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले के कुछ दबंग व्यक्ति जबरन कब्जा कर छत का छज्जा निकाल रहे थे। इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई जब मौके पर दरोगा भी पहुंचे और पीड़ित ने दबंगों को छज्जा निकालने से रोका तो दबंग किस्म के व्यक्तियों ने एकजुट होकर पीड़ित पर प्राण घात हमला किया और जान से मारने की नियत से सिर में सरिया मारा जिससे सिर से शीघ्र ही खून की धार लग गई और सिर में गहरा घाव आ गया।

पीड़ित के अनुसार दबंग के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं वह दरोगा के सामने सरेआम सरिया से बार करके प्राणघातक हमला करते रहे। दरोगा मौन होकर देखता रहा।पीड़ित दबंगों से बच निकलकर थाने पहुंचा और जहां पीड़ित ने थाने में पुनः लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को सोपा तब तक विपक्ष भी प्रार्थना पत्र लेकर थाने में पहुंच गया पीड़ित का आरोप है कि पुलिस लीपापोती करके मामले को खत्म करना चाहती पीड़ित के परिवार के लोगों ने बताया कि विपक्ष देशी शराब का ठेकेदार है जो गुंडा किस्म हैं जिनके हौसले बहुत बुलंद है और सरिया से बार करने के बावजूद भी जान से मारने की धमकी दी और यहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठाल लिया। हालांकि यह उस वक्त की घटना है जब नवनियुक्त थाना प्रभारी त्योहारों को लेकर गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर रहे थे। पीड़ित ने प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें मिशन शक्ति के तहत चौपाल लगा चलाया जागरुकता अभियान 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

प्रधानाध्यापक ने 2 दिसंबर 2024 की कार्यवाही रजिस्टर दिखाने से किया इनकार, पत्रकारों को किया विद्यालय प्रांगण से बाहर

प्रधानाध्यापक ने 2 दिसंबर 2024 की कार्यवाही रजिस्टर दिखाने से किया इनकार, पत्रकारों को किया विद्यालय प्रांगण से बाहर। संवाददाता