गरीबों का घर गिरा कर प्रधान बनवाना चाहते है मॉडल शॉप, दर्जनों ग्रामीणों ने लगाई एसडीएम से गुहार
सिराथू कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव में प्रधान पति गरीबों का मकान गिरवाकर उस भूमि पर मॉडल शॉप बनवाना चाहता है।इसके लिए ग्राम प्रधान ने हलका लेखपाल से मिलकर प्रस्ताव भी पारित करा लिया है।ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह आक्रोशित हो उठे और शनिवार की दोपहर दर्जनों ग्रामीण इकठ्ठा होकर तहसील पहुंच गए।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
सौरई बुजुर्ग गांव के रहने वाले लल्लू,सुनील,जितेंद्र,राजू प्रसाद आदि लोगों ने एसडीएम सिराथू सौम्य मिश्र को दिए शिकायती पत्र के जरिए बताया कि प्रधान पति उन लोगों से चुनावी रंजिश रखता है और इसलिए गाटा संख्या 522 पर पूर्वजों के समय से बने उनके भवनों को गिरवाकर उस भूमि में मॉडल शॉप बनवाना चाहते है। जबकि गांव में अन्य बहुत सी सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है।ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच करा कर न्याय करने का भरोसा दिलाया है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल
इसे भी पढ़ें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत