जन समस्याओं के समाधान न होने से आक्रोशित किसानों ने महापंचायत करने का ऐलान किया
एटा: आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.09.2023 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील में किसानों की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया उक्त मासिक पंचायत में किसानों ने तहसील की स्थानीय समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया जिसमें तहसील कर्मचारियों के द्वारा एक साजिश के तहत खसरा खतौनी में की जा रही हेरा फेरी एवं बाल पुष्टाहार योजना के तहत 10 वर्ष पूर्व विधवा हो चुकी महिलाओं को गर्भवती दर्शाकर सरकारी बजट की की जा रही लूट तथा लेखपालों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को प्रमुख रूप से उठाया गया साथ ही तय किया गया कि पिछले एक वर्ष से जन समस्याओं का धरातल पर समाधान नहीं किया जा रहा है कई बार विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन करने के पश्चात भी जन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है आक्रोशित किसानों ने तय किया कि अतिशीघ्र अगर जनसमस्याओं का समाधान धरातल पर नहीं किया गया तो एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा उक्त पंचायत के व्यापक प्रचार – प्रसार, भोजन आदि की व्यवस्थाएं संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी सहयोग से की जाएंगी साथ ही जब तक धरातल पर समस्याओं का समाधान नहीं होगा उक्त महापंचायत चलती रहेगी उक्त मासिक पंचायत के अंत में तहसीलदार सदर एटा को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्र, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह – अरविंद शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी लाल प्रधान – राजेश शीतलपुर, प्रदेश सचिव बबलू नगर, मंडल उपाध्यक्ष डॉ राजपाल वर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष शिवम यादव, जिलाध्यक्ष विजय कुमार पिंकी भईया, रामनरेश, प्रिंस, ताराचंद्र जाटव, चंद्रपाल वर्मा, नाथूराम आर्य शास्त्री, ग्रीस भाई, भगवान सिंह वर्मा, कु0 आशीष यादव, चोp रामपाल सिंह, दुर्वेश कुमार, सुरेन्द्र लोधी, शकुंतला देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें देश-प्रदेश का होगा काया कल्प-स्वतंत्र देव सिंह